[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार, एजीटीएफ झुंझुनूं और पिलानी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार, एजीटीएफ झुंझुनूं और पिलानी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

पिलानी में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार, एजीटीएफ झुंझुनूं और पिलानी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन 

पिलानी : कस्बे में सोमवार देर शाम को ऑनलाइन सट्टेबाजी में लिप्त पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस थाना पिलानी और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) झुंझुनूं की संयुक्त टीम द्वारा की गई।कार्यवाही उस समय शुरू हुई जब एएसआई कमल सिंह पिलानी कस्बे में गश्त कर रहे थे और एजीटीएफ प्रभारी शशिकांत को मोबाइल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शिव कॉलोनी बाईपास रोड स्थित एक मकान में कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियों में लगे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मकान की तलाशी ली। जांच के दौरान मकान के अंदर पांच युवक लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हुए पाए गए। आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, दो टैबलेट, एक वाईफाई डिवाइस और चार हिसाब रजिस्टर समेत एक पैन बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राहुल पुत्र अंगनाराम, निवासी भड़फ, थाना कनीना सिटी, महेन्द्रगढ़, प्रदीप कुमार पुत्र अतर सिंह, निवासी गड़ानिया, थाना सदर महेन्द्रगढ़, अजय पुत्र हनुमान सिंह, निवासी निम्भेड़ा, थाना सदर महेन्द्रगढ़, सन्दीप उर्फ सन्नी पुत्र किशनलाल, निवासी वार्ड 9, दुर्गा मंदिर के पास, पटोदी, गुड़गांव व मनोज पुत्र ओम, निवासी वार्ड 4, माता गेट, महादेव मंदिर के पास, झज्जर, थाना सिटी झज्जर क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगा रहे थे और लाइव मैच की जानकारी लेकर मोबाइल पर सट्टे के भाव दे रहे थे। रजिस्टरों में विभिन्न मैचों का विवरण और लेन-देन का हिसाब दर्ज था। रोपियों से 2 लैपटॉप, 9 मोबाइल एंड्रॉयड, 2 टैबलेट, 1 वाईफाई डिवाइस, 4 हिसाब रजिस्टर व 1 पैन बरामद किया गया है। आरोपी अलग-अलग व्यक्तियों के बैंक खाते किराये पर लेकर और उनके नाम से सिम कार्ड खरीद कर उनका उपयोग ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए कर रहे थे। वे लोगों को गेम में जीतने का लालच देकर उनसे पैसे लगवाते और फिर धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया और न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। अब इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Related Articles