संविधान बचाओं रैली को लेकर कांग्रेसजन ने किया ग्रामीण दौरा
बीआर अंबेडकर की मूर्ति पर गांव घांघू में पुष्प अर्पित किये

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संविधान बचाओ, रैली 22,मई को 4 बजे चूरू दादा बाड़ी पर होगी । रैली को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा , नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ओर वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे । इसी को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ऱफ़ीक मंडेलिया ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया । रफिक मंडेलिया ने गांव घाघु में भारत रत्न बाबा साहब बी आर अम्बेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर दौरे की शुरूवात की।
इस दौरान रफ़ीक मंडेलिया ने कहा केन्द्र की भाजपा सरकार भारतीय संविधान के साथ छेड़ छाड़ करने का प्रयास कर रही हैं, वो सफ़ल नहीं होगा ,आमजन अब जागरूक हो गया है। भाजपा के नेता आए दिन बद जुबानी पर उतर आए हैं। भारतीय सेना का अपमान करने से भी अब नहीं चूक रहे है । यह लोग उच्च पदों पर रहते हुवे पद की गरिमा गिरा रहे है, और इनके राष्ट्रीय नेताओं ने इनकी कार गुजारियो पर चुपी धार रखी है । चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने बताया कि ऱफ़िक मंडेलिया ने रैली को सफल बनाने के लिए गांव दुधवा खारा, सिरसली, दुधवाखारा स्टेशन, आसलू, दान्दू, गांव घांघू आदि में जनसंपर्क कर रैली में आने का आग्रह किया।
दौरों में देहात अध्यक्ष किशोर धांधू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोखर, गोविंद महानसरिया, धर्मेन्द्र बुडानिया, नारायणन बालान, मोहम्मद हुसैन निर्वाण,डॉ प्यारेलाल दानोदिया, पार्षद विमल शर्मा,पुर्व उपजिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, विधाधर मेघवाल श्रवण बसेर, शिव कुमार शर्मा,दयाराम कसवा, महावीर मेघवाल शंकरलाल शर्मा,सूर्या प्रकाश वर्मा , आदि साथ थे । डॉ अम्बेडकर स्थल पर जतनलाल मेघवाल, पूर्व बी डी सी मेंबर बरकत खान, हनुमान प्रसाद बरोड़, सत्तार व्यापारी, जगदीश दर्जी,सुमेर तवर, ख़िवराम मेघवाल, एडवोकेट राकेश मेघवाल आदि ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ऱफ़ीक मंडेलिया का स्वागत किया।