किशोरपुरा भैरुंनगर बणी के हीरामल महाराज का जागरण आज भंडारा कल
किशोरपुरा भैरुंनगर बणी के हीरामल महाराज का जागरण आज भंडारा कल
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : किशोरपुरा के भैंरू नगर बणी में अस्थित हीरामल महाराज के मंदिर में आज बुधवार को गोठियों द्वारा रात्रि में जागरण किया जाएगा। 22 मई को भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। मुकेश पटेल चंवरा ने बताया कि गुरुजी किशनलाल और सेवापति लालचंद कुमावत के सानिध्य में बुधवार को 51 थांई के भक्तों द्वारा हीरामल महाराज के मंदिर में रात्रि जागरण होगा तथा गुरुवार को सुबह हवन होगा। इसके बाद भंडारा शुरू किया जाएगा।