बांकोटी पंचायत की ढाणी बहलवान में प्रशासन ने रास्ते से हटाया गया अतिक्रमण, रास्ता खोलो अभियान में हुई कार्रवाई
बांकोटी पंचायत की ढाणी बहलवान में प्रशासन ने रास्ते से हटाया गया अतिक्रमण, रास्ता खोलो अभियान में हुई कार्रवाई

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बांकोटी पंचायत की ढाणी बहलवान में तहसील प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए रास्ते से अतिक्रमण हटा कर रास्ते को खुलवाया। इस दौरान दोबारा अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद भी किया गया है। तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया की सरकार की ओर से आमजन को राहत देने और सार्वजनिक रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे रास्ता खोलो अभियान के तहत नायाब तहसीलदार की अध्यक्षता में टीम गठित कर राजस्व ग्राम बांकोटी की ढाणी बहलवान में रास्ते पर अतिक्रमण से मुक्त करने की कार्रवाई की गई। आम रास्ते में अतिक्रमण होने से आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रास्ते से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की टीम जेसीबी मशीन व पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण को हटाकर रास्ते को सुचारू रूप से चालू किया गया। उन्होंने बताया की अतिक्रमण करने वालों को पाबन्द किया गया हैं यदि रास्ते में दोबारा अतिक्रमण किया जाता हैं तो भू राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।