ताल गांव में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन,ग्रामीणों ने रास्ता खुलवाने की मांग की
ताल गांव में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन,ग्रामीणों ने रास्ता खुलवाने की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के रसूलपुर ग्राम पंचायत के ताल गांव में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने सरपंच राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी और तहसीलदार सुनील कुमार को अलग अलग ज्ञापन दिया।ज्ञापन में बताया गया कि मनीष के घर से लीलाधर के घर तक जाने वाले पुराने रास्ते को मंतुराम, शीशपाल, रामसिंह, सुंदर, ग्यारसी लाल, किशोर कुमार, प्रकाश और कमला राम ने बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने रास्ता खोलने के लिए कहा, तो आरोपियों ने विवाद किया और धमकी दी।ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को पहले भी इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। रास्ता बंद होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है और गांव में विवाद बढ़ने की आशंका है।तहसीलदार सुनील कुमार ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही रास्ते को सुचारू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में दिनेश कुमार, राजेश कुमार, ग्यारसी लाल, संदीप कुमार, विक्रम गुर्जर, रतनलाल, रामजीलाल, लीलाधर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।