[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में प्लास्टिक के उपयोग को रोकने की पहल:नगरपालिका ने लगाई कपड़े के थैले की मशीन, पर्यावरण संरक्षण में मिलेगी मदद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में प्लास्टिक के उपयोग को रोकने की पहल:नगरपालिका ने लगाई कपड़े के थैले की मशीन, पर्यावरण संरक्षण में मिलेगी मदद

चिड़ावा में प्लास्टिक के उपयोग को रोकने की पहल:नगरपालिका ने लगाई कपड़े के थैले की मशीन, पर्यावरण संरक्षण में मिलेगी मदद

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में प्लास्टिक थैलियों के उपयोग को रोकने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। नगरपालिका ने शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर कपड़े के थैले देने वाली मशीनें लगाई हैं। इन मशीनों में 5 रुपए का सिक्का डालकर कोई भी व्यक्ति एक कपड़े का थैला प्राप्त कर सकता है। नगरपालिका ईओ रोहित मील के अनुसार, ये मशीनें मुख्य बाजार, विवेकानंद चौक, रेलवे स्टेशन और कबूतरखाना सहित प्रमुख स्थानों पर स्थापित की गई हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक थैलियों के उपयोग से दूर करना है। पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने इस नवाचार की जानकारी देते हुए कहा कि यह पहल न केवल प्लास्टिक के उपयोग को रोकेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद करेगी। साथ ही गोवंश को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकेगा। उन्होंने नागरिकों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

Related Articles