सरदारशहर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार:नकदी और आभूषण किए बरामद, 19 फरवरी को वारदात को दिया अंजाम
सरदारशहर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार:नकदी और आभूषण किए बरामद, 19 फरवरी को वारदात को दिया अंजाम

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने फरवरी में हुई चोरी का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 19-20 फरवरी 2025 की रात का है, जब अज्ञात चोरों ने कल्याणसिंह के घर से नकदी और सोना-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। पुलिस अधीक्षक जय यादव के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक जांच के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में गौरवसिंह, दीपक, बसंत सोनी और गोविंद धाणका शामिल हैं। तीन आरोपियों को जिला जेल चूरू से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। चौथे आरोपी को अलग से पकड़ा गया। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई और गोरूराम के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से चोरी का माल बरामद किया जा रहा है। उनकी अन्य वारदातों में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।