रतनगढ़ में नए ट्रांसफॉर्मर को लेकर विवाद:स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, पुलिस की मौजूदगी में एक घंटे बाद लगा
रतनगढ़ में नए ट्रांसफॉर्मर को लेकर विवाद:स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, पुलिस की मौजूदगी में एक घंटे बाद लगा

चूरू : चूरू के रतनगढ़ में वार्ड 28 और 29 के बीच नए ट्रांसफॉर्मर की स्थापना को लेकर मंगलवार को विवाद हुआ। पुलिया संख्या एक के पास जोधपुर डिस्कॉम की ओर से ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य शुरू किया गया। वार्ड 28 के पार्षद नन्द किशोर भार्गव ने गर्मी के मौसम में वोल्टेज की समस्या और अत्यधिक लोड के कारण नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की थी। विभाग ने पुलिया संख्या एक के पास फाउंडेशन तैयार किया था।
स्थानीय निवासियों ने ट्रांसफॉर्मर की स्थापना का विरोध किया। पूर्व पार्षद पवन गुर्जर और अन्य लोगों ने चिंता जताई कि बारिश के मौसम में यहां करंट की समस्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि पास में पहले से एक ट्यूबवेल की डीपी लगी है, जिसमें बारिश के दिनों में करंट आता है।
दूसरी ओर पार्षद भार्गव और कुछ स्थानीय लोगों ने 67 केवीए के इस ट्रांसफॉर्मर के फायदे गिनाए। उनका कहना था कि इससे वोल्टेज की समस्या दूर होगी और थ्री फेस कनेक्शन आसानी से मिल सकेंगे। विवाद को देखते हुए डिस्कॉम अधिकारियों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों को समझाने के बाद ट्रांसफॉर्मर लगाया गया।