खींवासर-कोटवाद टिब्बा का आम रास्ता बंद:ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, एक व्यक्ति ने रास्ते पर किया निर्माण
खींवासर-कोटवाद टिब्बा का आम रास्ता बंद:ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, एक व्यक्ति ने रास्ते पर किया निर्माण

चूरू : चूरू में खींवासर से कोटवाद टिब्बा के बीच आम रास्ते को खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भंवरलाल ढाका के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह पुराना रास्ता है।
ग्रामीणों के अनुसार, खींवासर का एक निवासी इस रास्ते को अवरुद्ध कर जोहड़ में डाल चुका है। उसने जोहड़ के पास पक्का मकान भी बना लिया है। इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
भंवरलाल ने बताया कि 2023 में प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान एसडीएम ने मौका मुआयना के लिए ग्रामसेवक, पटवारी और गिरदावर को आदेश दिए थे। 29 जनवरी को गांव की चौपाल में एसडीएम को इस मामले से अवगत करा दिया गया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ज्ञापन में केशुराम, मोहर सिंह, हंसराज, धनाराम कुम्हार, प्रेम, लक्ष्मी, पालाराम समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने रास्ते को जल्द खुलवाने की मांग की है।