आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी करते 4 गिरफ्तार:3 लैपटॉप और 8 मोबाइल फोन जब्त, लाखों रुपए का हिसाब भी बरामद
आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी करते 4 गिरफ्तार:3 लैपटॉप और 8 मोबाइल फोन जब्त, लाखों रुपए का हिसाब भी बरामद

सरदारशहर : सरदारशहर में पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी मदन बिश्नोई की टीम ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शिव कुमार सुरेका (28), प्रकाश (55), उमेश (28) और तिरूपति (20) शामिल हैं। सभी आरोपी सरदारशहर के वार्ड नंबर 42 और 13 के रहने वाले हैं।
पुलिस ने मौके से 3 लैपटॉप और 8 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इसके अलावा लाखों रुपये का सट्टा हिसाब-किताब और अन्य उपकरण भी बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ आरपीजीओ की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में जयसिंह सहित 7 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। पुलिस का कहना है कि सट्टेबाजी जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही आमजन से अपील की है कि ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।