[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

504 वें दिन भी लू के थपेड़ों के बीच भी धरने पर बैठे ग्रामीण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

504 वें दिन भी लू के थपेड़ों के बीच भी धरने पर बैठे ग्रामीण

504 वें दिन भी लू के थपेड़ों के बीच भी धरने पर बैठे ग्रामीण

चिड़ावा : तेज गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच भी लालचौक पर यमुना नहर के लिए लगातार धरना दिया जा रहा है। सोमवार को ग्रामीणों ने किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला की अध्यक्षता में 504 वें दिन भी धरना दिया। ग्रामीण हरपाल सिंह चाहर ने क्रमिक अनशन रखा। ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी के मौसम में हालात खराब होते जा रहे हैं। लोगों को टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही है। पानी के अभाव में खेत-खलिहान उजड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नजर के लिए आंदोलन जारी रखा जाएगा। धरने में विजेंद्र शास्त्री, ताराचंद तानाण, राजेंद्र सिंह चाहर, रणधीर ओला, प्रभुराम सैनी, सुबे.सुभाष यादव, होशियारसिंह तानाण, मनजीत सिंह, महीपाल डांगी, राजवीर चाहर, संतकुमार अहलावत, रवि कुमार, किशनलाल शर्मा, जाकिर चिड़ावा, अनूप वर्मा, सुमित्रा देवी, मुन्नी देवी, मनस्वी, सुशील, सुभिता वर्मा, हरपाल सिंह, बजरंगलाल, राजेश चाहर, कृष्ण कुमार, कपिल कुमार, बाबूलाल आदि शामिल थे।

Related Articles