[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व सैनिकों की भर्ती रैली 23 को बुहाना में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

पूर्व सैनिकों की भर्ती रैली 23 को बुहाना में

पूर्व सैनिकों की भर्ती रैली 23 को बुहाना में

बुहाना : आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन, जयपुर 23 मई को बुहाना में संचालित ईसीएचएस पॉली क्लीनिक के पास पूर्व सैनिकों के लिए चेकमेट सिक्योरिटी सर्विसेज कपनी जामनगर के साथ एक भर्ती रैली आयोजित करेगा। रैली सवेरे दस बजे से शाम तीन बजे तक होगी। एडब्ल्यूपीओ के निदेशक कर्नल राजेश भूकर ने बताया कि गुजरात में भारतीय रेलवे में गेटमैन के लिए 150 रिक्तियां हैं। 26 दिनों के काम के लिए सकल वेतन पैंतीस हजार रुपए प्रति माह है। आयु 54 वर्ष है। 200 रिक्तियां जामनगर में सिक्योरिटी गाडर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए 26 दिनों के काम के लिए सकल वेतन चालीस हजार रुपए प्रतिमाह देय है। रहने एवं खाने की सुविधा उपलब्ध है।

Related Articles