घर में घुसकर वृद्ध से की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी
घर में घुसकर वृद्ध से की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी
बुहाना : समीपवर्ती खांदवा गांव के एक व्यक्ति ने जबरन घर में घुसकर मारपीट कर दांत तोड़ने एवं जान से मारने की धमकी देने की स्थानीय पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने पीडित का सरकारी अस्पताल में मेडीकल मुआवना कराया है। प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच हैडकांस्टेबल संतोष को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि लालसिंह पुत्र रामजीलाल निवासी खांदवा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि मैं एक वृद्ध व्यक्ति हूं। मैँ अपने नोहरे मै बैठा हुआ था। अचानक मेरे भाई के लड़के मनोज व अनूप पुत्र सत्यनारायण मेरे नोहरे में आकर मेरे साथ गाली गलौच करने लगे। मनोज ने मेरे मुंह पर मुक्का मारा, जिससे मेरे 3 दांत टूट गए। मेरे साथ लात घुसों से मारपीट करने लगे। मैं जोर जोर से चिल्लाने लगा तब रामबीर पुत्र लालसिंह तथा राजबीर पुत्र सुल्तान सिह दौड़कर आए। उन्होंने मुझे छुडवाया। मनोज एवं अनूप जाते जाते भी गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।