तेज रतार कार पोल से टकरा कर पलटी, चालक सुरक्षित
तेज रतार कार पोल से टकरा कर पलटी, चालक सुरक्षित

चनाना : क्षेत्र के चनाना गांव से लोयल की तरफ जाने वाली रोड पर बनी चौकी के सामने तेज रतार कार बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। हादसे में सड़क किनारे लगा बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार भी पलट कर सड़क के किनारे गिरी। गनीमत रही थी हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार शाम को तेज रतार कर पुलिस चौकी की तरफ आ रही थी। जो की चौकी के सामने बैरिकेट्स देखकर चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। हादसे की सूचना पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। चौकी प्रभारी राजेंद्र मीना के नेतृत्व में कार सवार विपुल चनाना, हितेश व एक अन्य को कार से बाहर निकाला। बिजली का खंबा गिरने के कारण इराक की विद्युत आपूर्ति बाधित रही।