शनि देव का वार्षिक मेला 26 को
शनि देव का वार्षिक मेला 26 को
खेतड़ी : शनि मंदिर सेवा समिति खेतड़ी के तत्वावधान में शनि मंदिर में 96 वें वार्षिकोत्सव के तहत वार्षिक मेला 26 को आयोजित होगा। जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी नरेंद्र भार्गव व समिति के अध्यक्ष सुरेश कानोडिया ने बताया कि सोमवार को प्रात: शनि देव की अखंड ज्योत प्रज्जवलन व महाआरती के साथ मेले का उद्घाटन होगा। इससे पूर्व रविवार की रात्रि में मंदिर परिसर में 9 बजे से रात्रि जागरण का आयोजन होगा।