नालपुर के नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा:कलश यात्रा निकाली, राम दरबार की मूर्तियां भी स्थापित की
नालपुर के नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा:कलश यात्रा निकाली, राम दरबार की मूर्तियां भी स्थापित की

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नालपुर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। काजला व माठ परिवार की उपस्थिति में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंडित राधावल्लभ शास्त्री और रामभरोस ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ किया। मंदिर परिसर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। साथ ही राम दरबार की मूर्तियां भी स्थापित की गईं। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और हनुमानजी की मूर्ति का नगर भ्रमण करवाया। यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पंडित राधावल्लभ शास्त्री ने धार्मिक अनुष्ठान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने गौ सेवा का महत्व बताते हुए कहा कि हिंदू धर्म में गाय माता को विशेष स्थान प्राप्त है। कार्यक्रम में कैप्टन हंसराज, धर्मपाल, हरिसिंह माठ, जेसराम, धर्मेंद्र, हरिसिंह काजला, प्रताप सिंह, उम्मेदसिंह, रामवतार, विजयपाल, अजय कुमार और सतेंद्र चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।