“पक्षी बचाओ, परिंडा लगाओ” अभियान की शुरुआत
पंछियों को नहीं रहने देंगे प्यासा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : भीषण गर्मी में पंछियों की प्यास बुझाने के लिए टीम धर्मेंद्र गढ़वाल ने “पक्षी बचाओ, परिंडा लगाओ” अभियान के तहत नवलगढ़ में विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय खटीक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार इंसानों को गर्मी में पानी की आवश्यकता होती है, उसी तरह पक्षियों को भी जल की जरूरत होती है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने घर या मोहल्ले में परिंडा लगाना चाहिए ताकि पक्षी भी इस भीषण गर्मी में सुरक्षित रह सकें।
इस अभियान में लक्की नायक, नरेश बागड़ी, सोपू, अजय तुनगरिया और विशाल रैगर ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। टीम ने यह संकल्प लिया कि गर्मी भर परिंडों में नियमित रूप से पानी डाला जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा।
धर्मेंद्र गढ़वाल ने कहा कि हमारा छोटा-सा प्रयास भी किसी पक्षी की जान बचा सकता है, इसलिए आइए, हम सब मिलकर यह नेक कार्य करें और प्रकृति के इन नन्हे प्राणियों को जीवनदान दें।