उदयपुरवाटी राजकीय महाविद्यालय में सुविधाओं की मांग:डिप्टी सीएम से की मुलाकात, बोले-अभी तक नहीं हुई स्थायी नियुक्ति
उदयपुरवाटी राजकीय महाविद्यालय में सुविधाओं की मांग:डिप्टी सीएम से की मुलाकात, बोले-अभी तक नहीं हुई स्थायी नियुक्ति

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से जयपुर सिविल लाइंस स्थित राजकीय आवास पर मुलाकात की। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। सैनी ने बताया कि उदयपुरवाटी में 2021 से राजकीय महाविद्यालय संचालित है। महाविद्यालय का भवन पूर्ण रूप से बन चुका है। लेकिन अभी तक स्थायी प्रिंसिपल, शिक्षक और अन्य स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है।
महाविद्यालय में केवल कला संकाय है। वाणिज्य और विज्ञान संकाय नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को 40-50 किलोमीटर दूर पढ़ने जाना पड़ता है। इससे उनके धन और समय का नुकसान हो रहा है। बजरंग दल संयोजक ने महाविद्यालय में स्थायी स्टाफ की नियुक्ति, आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था, वाणिज्य-विज्ञान संकाय शुरू करने और स्नातक से स्नातकोत्तर स्तर तक उन्नयन की मांग की। उपमुख्यमंत्री बैरवा ने विद्यार्थियों के हित में जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया।