[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हितेश शिल्ला ने श्री कृष्ण गौशाला चिड़ावा में मनाया जन्मदिन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हितेश शिल्ला ने श्री कृष्ण गौशाला चिड़ावा में मनाया जन्मदिन

हितेश शिल्ला ने श्री कृष्ण गौशाला चिड़ावा में मनाया जन्मदिन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां 

चिड़ावा : भोबिया गांव के समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला के पुत्र हितेश शिल्ला ने हर वर्ष की भांति अबकी बार भी अपना जन्मदिन अलग अंदाज में मनाया। हितेश शिल्ला ने अपने परिवार जनों व गांव के मोजिज लोगों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के साथ मिलकर श्री कृष्ण गौशाला चिड़ावा में गायों को तरबूज, केला, गुड़ व हरी सब्जी और अन्य सामग्री खिलाकर अपना 23वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया भी मौजूद रहे। राजेश दहिया ने हितेश शिल्ला को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके द्वारा जन्मदिन पर की गई अनूठी पहल की प्रशंसा करते हुए सभी से गौ माता की सेवा करने का आह्वान किया। हितेश शिल्ला कई वर्षों से अपना जन्मदिन भिन्न-भिन्न प्रकार से मनाते आ रहे हैं लेकिन ज्यादातर वह अपना जन्मदिन गौशालाओं में ही मनाना पसंद करते हैं। उनकी इस पहल से काफी लोग प्रेरित हुए हैं और बहुत से लोग अपना जन्मदिन गौशाला में मनाते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला ने गौशाला कोष में इक्कीस सौ रूपये का आर्थिक सहयोग किया।

हितेश शिल्ला के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में पिलानी विधानसभा प्रत्याशी व भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, पूर्व सरपंच बृजेश मान, इंद्र सिंह शिल्ला, रतन कुमार शर्मा, दाताराम शिल्ला, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, ईश्वर सिंह शिल्ला, सुबे सिंह शिल्ला, नवीन कुमार आचार्य हमीनपुर, मनीराम दायमा, चंद्रभान भाटिया, इंस्पेक्टर मनोज कुमार एसएसबी, शिक्षाविद् अशोक शिल्ला, रामपाल शिल्ला, विजय मान, नरेश महरिया, मनोज कुमार, महेश शिल्ला, राजकुमार शिल्ला, कपिल मान, विक्रम शिल्ला, कपिल कोठारी, ठेकेदार हीरालाल वर्मा चिड़ावा, गुलाब देवी, सुनील गांधी, सुनीता, लक्ष्य व लक्षिता, मंजू, ललिता, डॉ. सुनीता, प्रेमलता, सुमन, अंजू गांधी, प्रियांशु शिल्ला, अर्जुन राज आदि अन्य लोग मौजूद रहे। हितेश शिल्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles