डेंगू से बचाव के लिए सतर्कता और साफ-सफाई जरूरी:डॉक्टर्स ने बचाव के तरीके बताए, डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
डेंगू से बचाव के लिए सतर्कता और साफ-सफाई जरूरी:डॉक्टर्स ने बचाव के तरीके बताए, डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि पीने के पानी के बर्तन को हमेशा ढककर रखें। डॉ. गुप्ता ने स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर बीमार होने पर तीन दिन तक इंतजार करते हैं। कई लोग बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयां लेते हैं। इससे बीमारी और बढ़ जाती है। उन्होंने सलाह दी कि बुखार या अन्य परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
कार्यक्रम में स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोना जरूरी है। स्वास्थ्य केंद्र में बैनर और होर्डिंग के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई गई।
कार्यक्रम में डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. प्रतिभा शर्मा, अरविंद स्वामी, संजू चौधरी, रविंद्र सोनी, मुरारीलाल छीपा, सरोज कुमारी, दीपक चाहर, नीलम और गजेंद्र बड़ीवाल सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।