लाठी-सरियों से लैस बदमाशों ने रोडवेज बस पर किया हमला:दो गाड़ियों में भरकर आए, बस को रुकवाया; ड्राइवर-कंडक्टर घायल
लाठी-सरियों से लैस बदमाशों ने रोडवेज बस पर किया हमला:दो गाड़ियों में भरकर आए, बस को रुकवाया; ड्राइवर-कंडक्टर घायल

झुंझुनूं : चलती रोडवेज बस का दो गाड़ियों में भरे बदमाशों ने पीछा किया। सभी के हाथ में लाठी-डंडे और सरिए थे। बस को रुकवाकर उन्होंने हमला कर दिया। बस के शीशे फोड़ दिए। ड्राइवर-कंडक्टर को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। सवारियों में चीख-पुकार मच गई। घटना झुंझुनूं के सदर थाना इलाके में नरसिंहपुर गांव के पास शुक्रवार दोपहर हुई।
जानकारी के अनुसार- श्रीमाधोपुर डिपो की एक रोडवेज बस झुंझुनूं से जयपुर के लिए रवाना हुई थी। शहर के सदर थाना इलाके में नरसिंहपुर गांव के स्टैंड के पास अचानक दो गाड़ियों में बदमाश आए। उन्होंने बस पर हमला कर आगे का शीशा फोड़ दिया। इसके बाद बस में चढ़कर संविदा पर लगे ड्राइवर जीतू और कंडक्टर श्रवण टेलर पर लाठी-सरियों से हमला कर घायल कर दिया। बस में चीख-पुकार मच गई।
ड्राइवर-कंडक्टर को पीटा, बस का शीशा फोड़ा..

कंडक्टर ने कहा-एक सवारी को बैठाने से मना किया था
कंडक्टर श्रवण टेलर ने बताया- गुढ़ा फाटक के पास कुछ लोग एक सवारी को बस में बैठाने की कोशिश कर रहे थे। नियमों का हवाला देते हुए सवारी बैठाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर उनसे तीखी बहस हो गई थी। उन्हीं लोगों ने फोन कर अपने साथियों को बुलाया और दो गाड़ियों में सवार होकर बस के पीछे लग गए।
बस टोल प्लाजा (नरसिंहपुर) पहुंची तो बदमाशों ने बस को जबरन रोक लिया। बदमाशों के हाथों में लाठी, सरिए और लोहे की रॉड जैसे हथियार थे। बस में घुसकर उन्होंने मुझ पर और ड्राइवर जीतू पर हमला कर दिया। इकट्ठा किया हुआ किराया भी छीन लिया। बस के आगे का शीशा फोड़ दिया। सवारियों में डर का माहौल बन गया।
दूसरी बस से यात्रियों को भेजा गया गंतव्य
हमले में ड्राइवर जीतू और कंडक्टर श्रवण घायल हो गए। रोडवेज प्रशासन ने दूसरी बस की व्यवस्था की और सभी यात्रियों को शिफ्ट कर जयपुर के लिए रवाना किया।
पुलिस को फोन किया, काफी देर तक नहीं पहुंची
ड्राइवर और कंडक्टर का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद आपातकालीन नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचित किया था। काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इससे गहरा रोष और असुरक्षा की भावना है। रोडवेज कर्मचारियों ने कहा- अगर पुलिस समय पर पहुंचती तो शायद हमलावरों को मौके पर ही पकड़ा जा सकता था। स्थिति को बिगड़ने से बचाया जा सकता था।
कर्मचारी यूनियन ने की कड़ी निंदा, सुरक्षा की मांग
रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने हमले की निंदा की है। यूनियन के पदाधिकारियों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन से ठोस और पुख्ता इंतजाम करने का आग्रह किया है। सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घायल कंडक्टर और ड्राइवर के बयान दर्ज कर लिए हैं। हमलावरों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाले जा रहे हैं।