खेजड़ा दिखनादा में खेत से जनरेटर समेत सामान चोरी:भानीपुरा पुलिस ने बोघेरा के आरोपी को पकड़ा
खेजड़ा दिखनादा में खेत से जनरेटर समेत सामान चोरी:भानीपुरा पुलिस ने बोघेरा के आरोपी को पकड़ा

सरदारशहर : सरदारशहर के गांव खेजड़ा दिखनादा में चोरी की वारदात का भानीपुरा पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बोघेरा निवासी बिहारी लाल को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी राय सिंह ने बताया कि बुधवार को हुकमाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका खेत गांव की उतरादी रोही खेजड़ा से पिचकराई जाने वाले मार्ग पर है। खेत में ट्यूबवेल और पानी स्टोर करने के लिए डिग्गी बनी हुई है।
10 मई की सुबह करीब 7 बजे जब वो खेत पर पहुंचा तो डिग्गी के पास रखा सामान गायब था। चोर जनरेटर, ट्रैक्टर का क्राआ, लोहे की चारपाई, एक ड्रम, बैटरी, स्टील बाल्टी, रबर की केन, पीतल की टोकनी और काला तिरपाल ले गए थे। एएसआई राजेंद्र कुमार ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की। जांच में बिहारी लाल पुत्र भीखदास स्वामी की संलिप्तता सामने आई। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से अन्य चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी।