[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजगढ़ में शिक्षकों का धरना, रेसला संगठन ने किया समर्थन:CBEO और SDM को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजगढ़राजस्थानराज्य

राजगढ़ में शिक्षकों का धरना, रेसला संगठन ने किया समर्थन:CBEO और SDM को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग की

राजगढ़ में शिक्षकों का धरना, रेसला संगठन ने किया समर्थन:CBEO और SDM को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग की

राजगढ़ : राजगढ़ में पीएम श्री राजकीय बालक मोहता उच्च माध्यमिक स्कूल के स्टाफ सदस्यों का धरना चौथे दिन भी जारी है। शुक्रवार को रेसला संगठन ने इस संघर्ष समिति का समर्थन किया। रेसला जिला अध्यक्ष अमित सहारन के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने CBEO कार्यालय पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके बाद टीम ने SDM को भी ज्ञापन सौंपा।

मामला 10 मई का है। प्राचार्य डॉ. सुशीला बलौदा और वरिष्ठ अध्यापक सुमेर सिंह के बीच विवाद हुआ। एक महिला शिक्षक ने सुमेर सिंह को थप्पड़ मार दिए। मामला थाने और शिक्षा अधिकारियों तक पहुंच गया है।

प्राचार्या डॉ. बलौदा का आरोप है कि सुमेर सिंह ने स्कूल की उपस्थिति पंजिका में बिना अनुमति रेड लाइन खींची। जब उन्हें कारण पूछने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने गाली-गलौच की। प्राचार्या कुर्सी से गिर गईं।

डॉ. बलौदा ने बताया कि सुमेर सिंह पिछले दो वर्षों से उन्हें परेशान कर रहे हैं। वे कैंसर से पीड़ित रही हैं और अभी भी जयपुर में इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ, सुमेर सिंह और अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी प्राचार्या के खिलाफ शिकायत की है। उनका कहना है कि स्टाफ बैठक में शमशेर खान को सचिव और उन्हें उप सचिव बनाए जाने के बाद से प्राचार्या उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं। इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर शिक्षक धरने पर बैठ गए।

कार्यक्रम में रेसला ब्लॉक अध्यक्ष राजगढ़ मनोज गोठवाल, सिधमुख ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश बिजारणिया और जिला कोषाध्यक्ष गूगन जांगिड़ मौजूद रहे। इनके अलावा कुलदीप चाहर, मनोज नेहरा, ओमप्रकाश श्योरान, हनुमान गिर, विजेंद्र पुनियां, गोपीचंद खरबास और नरेश जांगिड़ भी शामिल हुए।

धरने में सुरेश घोटिया, धर्माराम टांडी, दिनेश सांगवान, रणपत पुनियां, उम्मेद सुनिया, सुभाष चंद्र कलाल, शुभकरन बेनीवाल, सलामुद्दीन, संजय भीम, मायाचंद बेनीवाल समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles