[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : पचेरी पुलिस ने हरी लकड़ियों भरा ट्रक पकड़ा,लगभग 100 के करीब गाड़िया पचेरी सिंघाना बुहाना इलाके से निकलती हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंबुहानाराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : पचेरी पुलिस ने हरी लकड़ियों भरा ट्रक पकड़ा,लगभग 100 के करीब गाड़िया पचेरी सिंघाना बुहाना इलाके से निकलती हैं

पचेरी पुलिस ने हरी लकड़ियों भरा ट्रक पकड़ा,लगभग 100 के करीब गाड़िया पचेरी सिंघाना बुहाना इलाके से निकलती हैं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अजय कुमार

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) :  पचेरी पुलिस ने गीली लकड़ी से भरे ट्रक पर कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा व एएसपी डॉ तेजपाल सिंह के निर्देश निर्देश पर पचेरी थाना क्षेत्र में नियमों की पालना को लेकर पचेरी थाने के सामने एचसी विरेन्द्र यादव मय जाप्ते के साथ नाकाबंदी के दौरान गिल्ली लकड़ियों से भरे ट्रक को रूकवाया गया और कागजात मांगे तो कागजात नहीं होने पर उसे एमवी एक्ट में थाने में बंद किया। ट्रक को पुलिस ने चैक किया तो उसमें गीली लकड़ी का होना पाया गया। गीली लकड़ियां होने पर पचेरी पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी जिस पर वन विभाग अधिकारी संजय मौके पर आकर गाड़ी सीज कर कार्रवाई की।

इलाके से गुजरती है लगभग 100 गाड़िया
जैसा कि इलाके के लकड़ी व्यापारीयो की माने तो लगभग 100 के करीब गाड़िया पचेरी सिंघाना बुहाना इलाके से निकलती हैं। लेकिन विभाग इन पर कोई कार्यवाही नहीं करता।

एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि बॉर्डर इलाके पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रुकवा कर चेक किया गया तो उसमें लकड़ियां भरी हुई थी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को थाने में खड़ा करवाया और वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी सूचना के बाद वन विभाग की टीम पचेरी थाने पहुंची और करवाई शुरू की है

डॉ तेजपाल सिंह एएसपी झुंझुनू

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा के निर्दोषों पर कार्रवाई करते हुए थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी रोक कर कागजात पूछे कागजात नहीं होने पर एमवी एक्ट में गाड़ी जप्त की गाड़ी की तलाशी ली जिसमें लकड़ियां भरी हुई थी जिसकी सूचना वन विभाग को दी।

एसएचओ हरिकृष्ण तंवर पचेरी कलां

Related Articles