बदमाशों ने युवक का अपहरण कर की मारपीट, नग्न अवस्था में नवलगढ़ जिला अस्पताल के सामने फेंका, सीकर रैफर
बदमाशों ने युवक का अपहरण कर की मारपीट, नग्न अवस्था में नवलगढ़ जिला अस्पताल के सामने फेंका, सीकर रैफर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ थाना क्षेत्र में कारी की ढाणी से एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक खेत में बने घर की तरफ जा रहा था, इस दौरान कुछ लोगों ने उसकी पिकअप में तोड़फोड़ की। फिर उसे जबरन अपनी गाड़ी में डाल लिया और उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद बदमाशों ने उसे जिला अस्पताल के बाहर नग्न अवस्था में छोड़ दिया। घटना गुरुवार रात 12.15 बजे की है।
सीआई सुगनसिंह ने बताया कि कारी की ढाणी निवासी राकेश सोहू खेत में बने घर पर जा रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में कुछ बदमाश गाड़ी में सावर होकर आए और राकेश को रोक कर उसकी पिकअप में तोड़फोड़ की। जिसके बाद बदमाश राकेश को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए और बीच रास्ते में उसके साथ मारपीट की। बदमाशों ने राकेश के कपड़े पैसे सब कुछ छीन लिए और उसे नग्न अवस्था में जिला अस्पताल के बाहर पटक कर चले गए। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे सीकर के रेफर कर दिया गया।
सीआई ने बताया कि मामले की जांच में सामने आया है कि राकेश का एक व्यक्ति के साथ अनाज के व्यापार को लेकर विवाद था। दोनों ने कुछ समय पहले साझेदारी तोड़ ली थी। राकेश के खिलाफ एक बाइक को टक्कर मारने की शिकायत भी मिली थी। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।