बच्चे के साथ मारपीट का मामला दर्ज
बच्चे के साथ मारपीट का मामला दर्ज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कस्बे के नानसा गेट रामदेवरा रोड पर एक 12 वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट और गला दबाने की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना को लेकर नवलगढ़ पुलिस थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। वार्ड 19 नूरानी मस्जिद के पास निवासी मदीना पत्नी सलीम काजी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उनका 12 वर्षीय पुत्र साजिद दोपहर करीब 2 बजे नानसा गेट की ओर गया था। तभी वहां स्थित गुणीराम कलेक्शन पर काम करने वाले अशोक ने उसे रास्ते में रोक लिया और बेवजह मारपीट शुरू कर दी।
परिजनों के अनुसार मारपीट के दौरान साजिद के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और आरोपी ने उसका गला दबाने की भी कोशिश की। मौके पर मौजूद राहगीरों ने बीच-बचाव कर बच्चे को छुड़ाया और घर पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।