स्वतंत्रता सेनानी नेतराम सिंह राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) गोरीर के विद्यालय कैंपस में परिंडे लगाए
स्वतंत्रता सेनानी नेतराम सिंह राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) गोरीर के विद्यालय कैंपस में परिंडे लगाए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : स्वतंत्रता सेनानी नेतराम सिंह राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम गोरीर के विद्यालय कैंपस में परिंडे लगाकर गर्मी के दिनों में पक्षियों को पानी पीने एवं गर्मी से राहत पाने की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश शर्मा ने विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को अपने घरों में भी पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने हेतु प्रेरित किया। इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय के शिक्षक अमरजीत सिंह ने पहल की तथा विद्यार्थियों को इसके लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राजमल बोहरा, पूर्व पार्षद जोगेंद्र मान, दलीप मान, विद्यालय शिक्षक रेणु, गुलजारीलाल, बनवारी लाल, हंसराम, अशोक मीणा, रामचंद्र, सुनीता बुडानिया सहित अनेक अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।