सुनार, मोची व शुजमेकर के लिए विशेष शिविर, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मिलेगा लाभ
सुनार, मोची व शुजमेकर के लिए विशेष शिविर, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मिलेगा लाभ
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पारंपरिक हस्तशिल्प एवं शिल्पकला से जुड़े दस्तकारों को लाभान्वित करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योजना के तहत दस्तकारों को प्रशिक्षण, टूलकिट तथा ब्याज पर सब्सिडी वाले ऋण की सुविधा दी जा रही है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, झुंझुनूं के महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि योजना की 18 श्रेणियों में काम करने वाले दस्तकार जैसे कि मोची, सुनार, सुथार, लोहार, खिलौना निर्माता आदि शामिल हैं। योजना में शामिल होने के लिए दस्तकार अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जन आधार कार्ड और राशन कार्ड आवश्यक हैं।
विशेषकर सुनार और मोची (शुजमेकर) वर्ग के दस्तकारों के लिए 17 मई को एक विशेष शिविर का आयोजन अम्बेडकर कॉम्पलेक्स, प्रभात टॉकीज के पास, रोड नंबर 01, झुंझुनूं में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। इस शिविर में मौके पर ही पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
महाप्रबंधक ने सभी संबंधित दस्तकारों से अपील की है कि वे इस शिविर में भाग लेकर योजना की जानकारी प्राप्त करें और अधिक से अधिक लाभ उठाएं।