खेतड़ी में मनाई पृथ्वीराज चौहान जयंती:करणी सेना जिलाध्यक्ष बोले- महापुरुषों के त्याग से प्रेरणा लें युवा
खेतड़ी में मनाई पृथ्वीराज चौहान जयंती:करणी सेना जिलाध्यक्ष बोले- महापुरुषों के त्याग से प्रेरणा लें युवा

खेतड़ी : खेतड़ी की ढाणी मिनावाली में पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह का आज आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करणी सेना जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह फौजी मुख्य अतिथि रहे। राजेश सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह फौजी ने कहा कि महापुरुषों ने अपने त्याग और बलिदान से शौर्य की गाथा लिखी। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों ने देश को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
फौजी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लें। उन्होंने भारत की आजादी में योगदान देने वाले महापुरुषों का स्मरण किया। इनमें सुभाष चंद्र बोस, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद शामिल हैं। कार्यक्रम में युवाओं ने ‘पृथ्वीराज चौहान अमर रहे’ के नारे लगाए और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर हरिओम सिंह, सुमेर सिंह, पवन सिंह, रामवीर सिंह, श्रवण सिंह, टींकू सिंह, पूर्ण सिंह, रविन्द्र सिंह और मदन सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।