खेतड़ी में पुरानी रंजिश को लेकर हमला:घर में घुसकर तोड़फोड़ की, परिवार ने पिछले दरवाजे से भागकर बचाई जान
खेतड़ी में पुरानी रंजिश को लेकर हमला:घर में घुसकर तोड़फोड़ की, परिवार ने पिछले दरवाजे से भागकर बचाई जान

खेतड़ी : खेतड़ी में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर हमले का मामला सामने आया है। कोलिहान नगर में एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने परिवार को दहशत में डाल दिया। रात 11 बजे हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ बचिया 4-5 गाड़ियों में अपने साथियों के साथ पहुंचा।
चिरानी का रहने वाला रामनिवास लादी अस्पताल से लौटा था। बदमाशों ने उन पर हमला करने की कोशिश की। रामनिवास ने तुरंत मकान को अंदर से बंद किया। वो अपने बच्चों को लेकर पिछले दरवाजे से पड़ोसी के घर चले गया।

घर में किसी को न पाकर बदमाशों ने तोड़फोड़ की। बाहर खड़ी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर बदमाश गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए।

थानाधिकारी रणजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पीड़ित ने बताया कि संजय से उनका पुराना विवाद था। कुछ समय पहले दोनों में सुलह हो गई थी। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।