[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली के खुले तारों से चिपका किसान, मौत:खेत से लौट रहा था घर, हाथ टच होने से आया करंट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

बिजली के खुले तारों से चिपका किसान, मौत:खेत से लौट रहा था घर, हाथ टच होने से आया करंट

बिजली के खुले तारों से चिपका किसान, मौत:खेत से लौट रहा था घर, हाथ टच होने से आया करंट

मंड्रेला : मंड्रेला थाना क्षेत्र में खेत से घर लौट रहे किसान की बिजली के खुले तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद अलसुबह जब आसपास के लोगों ने युवक को खंभे के पास पड़ा हुआ देखा तो परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मामला गांव खुडानिया में गुरुवार रात 9 बजे का है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

एएसआई रामसिंह ने बताया कि गांव खुडानिया निवासी प्रवीण सिंह (30) अपने खेत से घर लौट रहे था। इस दौरान रास्ते में सड़क किनारे लगी बिजली सप्लाई डीपी से निकले खुले तार से उसका हाथ टच हो गया। जिससे उसकी करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार सुबह 5 बजे पड़ोसियों ने प्रवीण को देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया। सूचना पर मंड्रेला थाने से एएसआई रामसिंह, बीट कांस्टेबल मनोज कुमार और हेमराज मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने शव उठाने से मना कर दिया।

खेत से घर लौट रहे किसान की बिजली के खुले तारों की चपेट में आने से मौत हो गई।
खेत से घर लौट रहे किसान की बिजली के खुले तारों की चपेट में आने से मौत हो गई।

बड़े भाई जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्रवीण खेती और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटियां 8 और 6 साल की हैं। एक बेटा 3 साल का है। परिवार को लगा था प्रवीण रात को खेत पर रुके होंगे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग की है।

इनका कहना है-

खुडानिया में हुई घटना के बारे में निगम के उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। जांच के बाद निगम की लापरवाही पाई गई तो उचित मुआवजा दिया जाएगा।

-सुरेंद्र सिंह धनखड़, अधिशासी अभियंता

प्रशासन के साथ ग्रामीणों की चर्चा में बिजली निगम ने अपनी गलती मानी है।15 दिन में अपनी जांच कर मृतक के परिवार को पांच लाख रुपए उसकी पत्नी को संविदा पर नौकरी सहित परिवार को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की सहमति बनी है।

-राजीव सिंह शेखावत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष

Related Articles