312 स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की:वंश फाउंडेशन की ओर से चिकित्सा शिविर, विद्यार्थियों को बांटे स्कूल बैग और दवाएं
312 स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की:वंश फाउंडेशन की ओर से चिकित्सा शिविर, विद्यार्थियों को बांटे स्कूल बैग और दवाएं

झुंझुनूं : वंश फाउंडेशन और चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कर्नल जेपी जानू पीएमश्री विद्यालय में स्कूली बच्चों के लिए एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 312 स्कूली विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया।
साथ ही, फाउंडेशन के सहयोग से जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। शिविर का शुभारंभ विद्यालय परिसर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
कमजोर वर्ग के लिए काम करने की बात कही
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने समाज के वंचित और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस प्रकार के शिविरों का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें सामाजिक संगठनों को आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इससे पूर्व, वंश फाउंडेशन के रमाकांत पारीक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्वर्गीय वंश पारीक की 15वीं जयंती के अवसर पर इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी दी।
आंखों में परेशानी वाले बच्चों की जांच की
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आंखों में परेशानी वाले बच्चों की पहचान की, जिनके लिए वंश फाउंडेशन द्वारा भविष्य में एक विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान वंश फाउंडेशन और विश्वनाथ शर्मा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली बच्चों को स्कूल बैग और अल्पाहार का भी वितरण किया गया। वंश फाउंडेशन की ममता पारीक ने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले सभी अतिथियों, चिकित्सकों, विद्यालय प्रशासन और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. छोटेलाल गुर्जर थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रारंभिक मनोज कुमार ढ़ाका ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में बीडीके अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉ. जितेंद्र भांबू, होम्योपैथी विभाग के उप निदेशक डॉ. रमेश यादव, लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. अमित कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप छाबा, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार दड़िया और शिक्षाविद् उर्मिला बिजारणियां उपस्थित थे।
इस अवसर पर पारीक समाज सेवा समिति के अध्यक्ष संजय पारीक, गुंजन शेखावत, शिवशंभू शर्मा, नरेंद्र कुमार जांगिड़, अंजू चौधरी, उर्मिला सिहाग, खुशबू, भवानीसिंह, सुमन, बबीता, मुकेश, किशोर, अजीत, साक्षी, सुशीला, इंद्राज, उमराव, निखिल, सुनील, राजेंद्र, कैलाश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।