वन विभाग ने हरी लकड़ियों से भरी पिकअप पकड़ी:10 साल से तस्करी कर रहा ड्राइवर गिरफ्तार; सूचना पर कराई थी नाकाबंदी
वन विभाग ने हरी लकड़ियों से भरी पिकअप पकड़ी:10 साल से तस्करी कर रहा ड्राइवर गिरफ्तार; सूचना पर कराई थी नाकाबंदी

झुंझुनूं : वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। टी ने जाबासर-टमकोर रूट पर प्रतिबंधित हरी लकड़ियों से भरी एक पिकअप पकड़ी है, जिसे जब्त कर लिया। ड्राइवर सुरेंद्र को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय फगेड़िया के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की। टीम को जानकारी मिली थी कि जाबासर-टमकोर मार्ग से पिकअप में भरकर अवैध रूप से हरी लकड़ियां ले जाई जा रही हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मार्ग पर नाकाबंदी की और संदिग्ध पिकअप को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पिकअप में भारी मात्रा में प्रतिबंधित हरी लकड़ियां बरामद हुई, जिनके परिवहन के संबंध में चालक के पास कोई वैध परमिट नहीं था।
गिरफ्तार किए गए चालक सुरेंद्र से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह पिछले एक दशक से इस अवैध धंधे में लिप्त है और विभिन्न क्षेत्रों से हरी लकड़ियां एकत्र कर उन्हें दूसरे जिलों में ऊंचे दामों पर बेचता रहा है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब इस इलाके में अवैध लकड़ी की तस्करी को रोका गया है, लेकिन इस बार बरामद लकड़ी की मात्रा और आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है।
रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और उसके इस अवैध नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए प्रतिबद्ध है।