बुजुर्ग दंपति ने बीमारी से तंग आकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बेटों को न परेशान करने की लिखी बात
बुजुर्ग दंपति ने बीमारी से तंग आकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बेटों को न परेशान करने की लिखी बात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : कस्बे में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक बुजुर्ग दंपति ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। वार्ड नंबर 16 में रहने वाले 80 वर्षीय श्यामसुंदर दर्जी और उनकी 75 वर्षीय पत्नी चंद्रकला का शव उनके घर के कमरे में चारपाई पर मिला। दोनों की मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।
दो-तीन दिन से नहीं दिखे, बदबू आने पर खुला राज
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से दंपति नजर नहीं आ रहे थे और उनका घर लगातार बंद था। गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे मकान से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
दरवाजा तोड़कर कमरे में मिला दंपति का शव
सूचना पर मुकुंदगढ़ थाना प्रभारी सरदारमल यादव के निर्देशन में एएसआई रतनलाल मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो कमरे में चारपाई पर दंपति के शव पड़े मिले। कमरे की तलाशी लेने पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ।
सुसाइड नोट में बीमारी से परेशान होने की बात
सुसाइड नोट चंद्रकला ने लिखा था, जिसमें कहा गया कि वे दोनों बीमारी से बेहद परेशान थे और अब दुनिया छोड़ रहे हैं। उन्होंने साफ लिखा कि उनके बेटों को इस मामले में परेशान न किया जाए। श्यामसुंदर दर्जी लेखक भी थे और अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते थे। उनके तीन बेटे हैं, जिनमें से दो जयपुर और एक बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करते हैं।
FSL और एमओबी टीम ने की जांच, पोस्टमॉर्टम से साफ होगी मौत की वजह
पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) और मोबाइल ऑपरेशन बेस (MOB) की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मुकुंदगढ़ के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। वहीं, परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और आसपास के लोग इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध हैं।