[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा विष्णू कुमार अटवाल का सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा विष्णू कुमार अटवाल का सम्मान

भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा विष्णू कुमार अटवाल का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : कस्बे के वाल्मीकि बस्ती निवासी विष्णु अठवाल ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित ईपीएफओ (EPFO) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अकाउंट ऑफिसर पद पर चयनित होकर क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया है। विष्णु, भरत अठवाल के पुत्र हैं और उन्होंने सीमित संसाधनों में रहकर यह मुकाम हासिल किया है।

उनकी इस सफलता पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विष्णु को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भीम आर्मी के नवलगढ़ तहसील अध्यक्ष इंद्राज सोगण, कोषाध्यक्ष नरसिंह राव गुजराती, अनिल अठवाल, नितेश जोया, मोनू गुजराती, त्रिलोक गुजराती, गणेश पंवार, राहुल हनुमानगढ़, विजय पार्षद, सुनील पार्षद, रामावतार सबलानिया, और मुरारी चावरिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष इंद्राज सोगण ने कहा, “समाज को आगे ले जाने के लिए ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो विषम परिस्थितियों में भी पुरुषार्थ कर सफलता प्राप्त करते हैं। विष्णु अठवाल ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।”

Related Articles