जसरापुर में पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन:जलदाय विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
गर्मी के मौसम में पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं ग्रामीण, समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जसरापुर में पीने के पानी की किल्लत एक बड़ी समस्या बन गई है। गुरुवार को समाजसेवी प्रकाश चनेजा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्य बस स्टैंड पर संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण गांव में पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है।
ग्रामीण गर्मी के मौसम में पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। पानी की सप्लाई हर दूसरे दिन होती है, लेकिन दूसरे दिन जब पानी की सप्लाई होती है तो पानी का प्रेशर कम होने से ऊंचाई वाले घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच पाता। इससे ग्रामीण परेशान हैं और महंगे भाव से पानी के टैंकर मंगवा कर पानी की आपूर्ति कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान होता है।ग्रामीण हनीफ चौपदार ने बताया कि वार्ड नंबर 6 में ऊंचाई वाले घरों में प्रेशर नहीं होने के कारण तीन-चार दिनों तक एक दो बाल्टी भी पानी की पहुंचती है, तथा पानी की लाइन डालने से रोड के टूट जाने से टैंकर से भी पानी नहीं डलवा सकते।
कैलाश योगी ने बताया कि पीने के पानी की सप्लाई एक दिन छोड़कर दूसरे दिन होती है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में घरों में पानी नहीं पहुंच पाता। जिससे गांव में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।प्रकाश चनेजा ने बताया कि वार्ड नंबर 15 स्थित उच्च जलाशय पानी की टंकी में पानी भरा जाता है, लेकिन जलदाय विभाग द्वारा उसके वाल नहीं लगवाने से ढाणियों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाती, जिससे गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत बनी हुई है। इसके बारे में बार-बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गर्मी के मौसम में पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे मजबूरन बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ये रहे मौजद
इस अवसर पर प्रकाश चनेजा, हलवाई सतीश शर्मा, हनीफ चौफदार, कैलाश योगी, प्रमोद धानिया, राहुल सिंह, मुमताज मनियार, सुरेश बोहरा, संजय कुमार, विक्रम बजाड़, नवाब खान, धोलू कुमावत सहित कई लोग प्रदर्शन में शामिल हुए।