झुंझुनूं में साढ़े 3 महीने की गर्भवती की मौत:शरीर पर चोट के निशान नहीं, मेडिकल बोर्ड करेगा पोस्टमॉर्टम; पुलिस की जांच जारी
झुंझुनूं में साढ़े 3 महीने की गर्भवती की मौत:शरीर पर चोट के निशान नहीं, मेडिकल बोर्ड करेगा पोस्टमॉर्टम; पुलिस की जांच जारी

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ा थाना इलाके के खींवसर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मोनिका (24) पत्नी अरविंद करीब साढ़े तीन महीने की गर्भवती थीं। उनकी शादी 9 मार्च 2023 को अरविंद के साथ हुई थी, जो स्वयं मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, मोनिका की तबीयत आज सुबह अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें तत्काल झुंझुनूं शारदा हॉस्पिटल ले गए। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीडीके अस्पताल में दोपहर करीब 1 बजे डॉक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल बोर्ड से होगा पोस्टमॉर्टम
घटना की सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी पुलिस तुरंत बीडीके अस्पताल पहुंची। गुढ़ा थाना के एसआई सजन कुमार मीणा ने बताया कि उन्हें महिला की मौत की सूचना बीडीके अस्पताल से मिली थी। पुलिस ने मृतका के शव को बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। एसआई मीणा ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा।
परिजनों के बयान के आधार पर करेंगे जांच
एसआई सजन कुमार मीणा ने बताया कि अभी परिजनों के अस्पताल पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और उनके बयान के आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
फिलहाल मोनिका की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। साढ़े तीन महीने की गर्भवती महिला की अचानक हुई मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। मोनिका के ससुराल और मायके पक्ष दोनों ही इस दुखद खबर से स्तब्ध हैं।
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मोनिका की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या इसके पीछे कोई अन्य वजह थी। मौके पर मौजूद डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों के अनुसार, महिला के शरीर पर किसी भी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट आने तक किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।