[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मदरसा मुफीदुल इस्लाम के विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी देकर किया जागरूक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मदरसा मुफीदुल इस्लाम के विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी देकर किया जागरूक

मदरसा मुफीदुल इस्लाम के विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी देकर किया जागरूक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : मदरसा मुफीदुल इस्लाम में गुरुवार को राजस्थान मदरसा बोर्ड की ओर से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के आदेशानुसार कार्यक्रम आयोजित कर मदरसों के विधार्थियों को गुड टच व बैड टच की जानकारी दी गई ओर उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझड़िया ने बताया कि यदि कोई बैड टच करे तो डरें नहीं बल्कि उसकी जानकारी अपने माता-पिता को तुरंत दे। उन्होंने कहा कि यदि कभी किसी को बैड टच का आभास हो तो तुरंत जोर से चिल्लाएं और भागने का प्रयास करें। तुरंत सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1098 पर फोन करें। उन्होंने पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कभी किसी के साथ गलत हरकत करने पर कठोर सजा का प्रावधान है। गलत हरकत करने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं। जिला अल्पसंख्यक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक कर्मपाल पायल व मदरसा प्रबंध समिति के सचिव मकबूल हुसैन ने कहा कि बेसहारा, गरीब, असहाय व लावारिस बच्चों की सहायता के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना है। इस अवसर पर मकबूल हुसैन, अब्दुल हमीद खान, फारुक सौलंकी, अकीला बानों, हारुन कुरैशी, रुखसार बानो, वसीम कुरैशी व समीरा बानों सहित मदरसा के छात्र-छात्राएं व स्टाफ सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल हमीद खान ने किया।

Related Articles