कुरैश समाज की बेटी फातिमा सय्यद को कुरैश तंजीम ने किया सम्मानित
कुरैश समाज की बेटी फातिमा सय्यद को कुरैश तंजीम ने किया सम्मानित

झुंझुनूं : बिसाऊ के सैय्यद खानदान के हाजी असलम की बेटी फातिमा सैय्यद ने सीबीएसई 12वीं कला वर्ग में 91 प्रतिशत अंक हासिल करने पर अंजुमन जमीअत उल कुरैश तंजीम के पदाधिकारियों ने घर जाकर फातिमा और उसके अभिभावकों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। फातिमा सय्यद बिसाऊ की सिंघानिया स्कूल की छात्रा है और भविष्य में प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहती है।
इस मौके पर अंजुमन जमीयतुल कुरैश के सेक्रेटरी यूसुफ तंवर, सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल तंवर ने कहा कि फातिमा सय्यद ने कुरैश समाज की नहीं कस्बे में भी टॉप किया है और संस्था इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। संस्था कुरैश समाज के सभी बच्चों को इसी तरह सम्मानित करेगी जो बोर्ड कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।
इस मौके पर अंजुमन जमीयतुल क़ुरैश के सेक्रेटरी यूसुफ तंवर, सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल तंवर, कॉमरेड सईद सय्यद, गुलाम कुरेशी, अब्दुल रहीम, जुबेर, सलाम, आरिफ, आबिद काजी, निसार तंवर, कय्यूम , सलाम आदि मौजूद रहे ।