[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुतुबपुरा विद्यालय में विकास की नई सौगात – कक्षा कक्ष, उद्यान और थ्री फेस कुए का भव्य उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कुतुबपुरा विद्यालय में विकास की नई सौगात – कक्षा कक्ष, उद्यान और थ्री फेस कुए का भव्य उद्घाटन

मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया रहे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुतुबपुरा में शिक्षा व विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए तीन नवीन कक्षा कक्ष, एक सुंदर उद्यान तथा थ्री फेस कुए का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा के जिला महामंत्री राजेश दहिया के मुख्य आतिथ्य और चिड़ावा प्रधान रोहिताश धांगड़ की विशिष्ट उपस्थिति में संपन्न हुआ। विद्यालय में समसा द्वारा दो कक्षा कक्षों का निर्माण किया गया, वहीं ग्रामवासियों एवं विद्यालय स्टाफ के सामूहिक सहयोग से एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष और उद्यान का निर्माण हुआ, जिसकी कुल लागत 6 लाख रुपये बताई गई। साथ ही, पंचायत समिति द्वारा निर्मित थ्री फेस कुए का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भामाशाहों का मंच पर सम्मान किया गया।

व्याख्याता निर्मला राव द्वारा विद्यालय को 1 लाख 11 हजार रुपये मूल्य का शिक्षण सामग्री व आवश्यक सामान भेंट किया गया। वहीं धत्तरवाला के उपसरपंच भगवती सिंह बारहठ ने विद्यालय विकास के लिए ₹21,000 की सहयोग राशि प्रदान की। मुख्य अतिथि राजेश दहिया ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और विद्यालय की उपलब्धियों तथा आवश्यकताओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी दिया गया। उपस्थित अतिथियों एवं छात्रों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।

इस अवसर पर धत्तरवाला सरपंच प्रतिनिधि शीशराम धत्तरवाल, दयाराम बुडानिया, भोपाल सिंह, धर्मपाल जांगिड़, खेमचंद मेघवाल, नंदलाल जांगिड़, रणवीर सैन, और अशोक जाखड़ सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन व्याख्याता विजयेंद्र कुमावत व शशिकांत शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles