[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनशहर युथ क्लब का पर्यावरण दिवस पर गोदाम स्टेडियम में 11 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रतनशहर युथ क्लब का पर्यावरण दिवस पर गोदाम स्टेडियम में 11 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य

रतनशहर युथ क्लब का पर्यावरण दिवस पर गोदाम स्टेडियम में 11 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : रतनशहर युथ क्लब के तत्वावधान में बुधवार को गोदाम स्टेडियम एवं उसके आसपास के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। क्लब के कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाई। क्लब अध्यक्ष विक्रम सैनी ने बताया कि क्लब की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) से अक्टूबर तक 11 सौ पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बुधवार को स्टेडियम परिसर में पूर्व में लगाए गए पेड़-पौधों की निराई, गुड़ाई एवं देखरेख की गई। साथ ही परिसर के विभिन्न हिस्सों में श्रमदान कर सफाई की गई। गौरतलब है कि रतनशहर युथ क्लब समय-समय पर सामाजिक एवं प्राकृतिक गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। इस अवसर पर अयूब खान, किशन सैनी, रघुवीर व दानाराम उर्फ शेरा सहित क्लब के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles