[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नालपुर के मंदिर में आई गाड़ी में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से पूरी तरह जली कार, दंपति ने कूदकर बचाई जान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नालपुर के मंदिर में आई गाड़ी में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से पूरी तरह जली कार, दंपति ने कूदकर बचाई जान

नालपुर के मंदिर में आई गाड़ी में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से पूरी तरह जली कार, दंपति ने कूदकर बचाई जान

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नालपुर में बुधवार की देर शाम एक कार में अचानक आग लग गई। कार में बांसियाल निवासी नरेश योगी अपनी पत्नी अंजू देवी के साथ सवार थे। वे बाबा चौरंगी नाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। नरेश योगी अपनी बहन की ससुराल नालपुर आए थे। वहां रुकने के बाद वे मंदिर दर्शन के लिए निकले। मंदिर की पहाड़ी पर चढ़ते समय अचानक उनकी कार में आग लग गई। दंपति ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

आग की लपटें देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद खेतड़ी से दमकल को बुलाया गया। मेहाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानाधिकारी भजनाराम के अनुसार कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles