उदयपुरवाटी में पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीण:कहा- महिलाओं को दूर से लाना पड़ रहा पानी, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
उदयपुरवाटी में पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीण:कहा- महिलाओं को दूर से लाना पड़ रहा पानी, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है। पीएचईडी के सहायक अभियंता ने पानी की आपूर्ति प्रतिदिन की बजाय एक दिन छोड़कर करना शुरू कर दिया है। शहर की पुरानी आबादी में अधिकतर घरों में पानी स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। दो दिन तक पानी संग्रहित करने की क्षमता भी नहीं है।
पिछले तीन महीनों में वैकल्पिक जल आपूर्ति व्यवस्था भी कई बार विफल हो चुकी है। पुरानी बस्तियों में कई जगह पानी का टैंकर नहीं पहुंच पाता है। कुछ स्थानों पर टैंकर का पानी स्टोर करने की जगह भी नहीं है। महिलाओं को दूर-दराज से सिर पर मटके और बाल्टियां लेकर पानी लाना पड़ रहा है। समस्या का समाधान कराने के लिए जब लोग पीएचईडी कार्यालय जाते हैं तो अधिकारी नहीं मिलते। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इस बारे में बताया तो उन्होंने जिला कलेक्टर को अवगत कराने का आश्वासन दिया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
उदयपुरवाटी के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित बागोरा, गिरावड़ी, नीमकाजोहड़ा, छापोली, सौकडाला, मंडावरा, मावता और जहाज सहित कई गांवों में भी पेयजल संकट बना हुआ है।