पिलानी में कुंभाराम नहर से जलापूर्ति की मांग:हस्ताक्षर अभियान चलाया, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी
पिलानी में कुंभाराम नहर से जलापूर्ति की मांग:हस्ताक्षर अभियान चलाया, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी

पिलानी : पिलानी में जल संकट से निपटने के लिए कुंभाराम नहर परियोजना से जोड़ने की मांग तेज हो गई है। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन और ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है। गुरुवार को संतोषी माता मंदिर के पास सैकड़ों लोगों ने मांग पत्र पर हस्ताक्षर किए।
अभियान का नेतृत्व कर रहे कॉमरेड शंकर दहिया ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से पिलानी की जनता नहर के पानी की मांग कर रही है। प्रदेश में कोई भी सरकार हो, इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। नेता चुनाव के समय वादे करते हैं, लेकिन बाद में इस मुद्दे से किनारा कर लेते हैं।

संगठन के महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि 10 अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान को अब तक 5 हजार से अधिक लोगों का समर्थन मिल चुका है। स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया है कि जब तक कुंभाराम नहर से पानी नहीं मिलेगा, तब तक वे किसी भी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।

गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान में राजेंद्र सिहाग, राम अवतार सेन, डॉ रविकांत और विष्णु वर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।