रींगस अस्पताल से जेबकतरा गिरफ्तार:कर्मचारी की सतर्कता से बचे 4 हजार रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
रींगस अस्पताल से जेबकतरा गिरफ्तार:कर्मचारी की सतर्कता से बचे 4 हजार रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

रींगस : रींगस स्थित राजकीय उप जिला अस्पताल में बुधवार शाम एक जेबकतरे को रंगे हाथों पकड़ा गया। अस्पताल के दवा वितरण केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर प्रभारी सुभाष बाजिया ने जेबकतरे को पकड़ा। घटना उस समय हुई जब सुभाष अपने एक परिचित को गायनिक चिकित्सा अधिकारी के पास जांच के लिए ले जा रहे थे। एक युवक ने उनकी पैंट की पिछली जेब में हाथ डाला। सुभाष को तुरंत जेब कटने का आभास हुआ और उन्होंने युवक को पकड़ लिया।
पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में धुत आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस घटना से सुभाष की जेब में रखे 4 हजार रुपए चोरी होने से बच गए। पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दो दिन पहले भी अस्पताल में दो अलग-अलग चोरी की घटनाएं हुई थीं। एक मरीज की जेब से 12 हजार रुपए और दूसरे मरीज के दो मोबाइल फोन चोरी हुए थे। इन घटनाओं से अस्पताल आने वाले लोगों में डर का माहौल है। पुलिस थाने के हैड कॉन्स्टेबल अमर सिंह के अनुसार, नशे की हालत में आरोपी अपना नाम और पता अलग-अलग बता रहा है। नशा उतरने के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी।