‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में सड़कों पर उतरी युवा कांग्रेस:सीकर में निकला तिरंगा मार्च, शहीदों को किया नमन
'ऑपरेशन सिंदूर' के समर्थन में सड़कों पर उतरी युवा कांग्रेस:सीकर में निकला तिरंगा मार्च, शहीदों को किया नमन

सीकर : सीकर में युवा कांग्रेस ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली। जिला अध्यक्ष मुकुल खीचड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ता गोकुलपुरा तिराहे स्थित जिला कार्यालय से शहीद स्मारक सर्किट हाउस तक गए।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकुल खीचड़ ने कहा, “पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष सैलानियों पर किए गए कायराना हमले से पूरे देश में आक्रोश है। भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। हम सेना के साथ खड़े हैं और शहीदों को नमन करते हैं।”
यात्रा में प्रदेश महासचिव अंकित ओला, उपाध्यक्ष आसीफ खान जलालसर सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के समर्थन में नारे लगाए और शहीद स्मारक पर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।