15 फीट गहरे पानी के गड्ढे में गिरा युवक:सिविल डिफेंस टीम ने बाहर निकाला, नशे की हालत में था
15 फीट गहरे पानी के गड्ढे में गिरा युवक:सिविल डिफेंस टीम ने बाहर निकाला, नशे की हालत में था

सीकर : सीकर में 15 फीट गहरे पानी के गड्ढे में एक युवक गिर गया। सिविल डिफेंस की टीम और उद्योग नगर पुलिस ने युवक को बाहर निकाला। युवक को एसके हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। फिलहाल युवक की हालत ठीक है। वह नशे की हालत में रात के समय गड्ढे में गिरा था। पानी का गड्ढा नवलगढ़ पुलिया के पास स्थित रेलवे सामुदायिक भवन के पास है।
सिविल डिफेंस की टीम के सदस्य मोहम्मद रियाजुद्दीन ने बताया- कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि सामुदायिक भवन के पास गड्ढे में एक युवक गिरा हुआ है। इस पर टीम मौके पर पहुंची जहां से युवक अली को बाहर निकालकर एम्बुलेंस के जरिए सीकर के एसके अस्पताल में लाया गया। युवक की स्वास्थ्य हालत फिलहाल ठीक है।
परिजनों के अनुसार- युवक अली बदमाश प्रवृत्ति का है। इसके खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज है। हाल ही में थोड़े दिन पहले यह किसी मामले में जेल काटकर वापस लौटा था।
रात को करीब 2 बजे वह घर पर आया था और इसके बाद वापस अपने दोस्तों के साथ चला गया। युवक का परिवार सीकर में नवलगढ़ पुलिया के पास झुग्गी झोपड़ी में रहता है। युवक रात को नशे में था। सिविल डिफेंस टीम से कैलाश चंद्र मीणा,अंकुर,धर्मेद्र,कन्हैयालाल,नंद सिंह,हितेश मौजूद रहे।