5 कमरों के ताले तोड़कर 2 लाख नगदी-जेवरात चोरी:अंदर सो रही महिला के कमरे को बाहर से बंद किया,सुबह परिवार के लोग जागे तो पता चला
5 कमरों के ताले तोड़कर 2 लाख नगदी-जेवरात चोरी:अंदर सो रही महिला के कमरे को बाहर से बंद किया,सुबह परिवार के लोग जागे तो पता चला

सीकर : सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने यहां एक मकान के पांच कमरों के ताले तोड़कर करीब 5 लाख रुपए के सोने के जेवरात और करीब 2 लाख की नगदी चुराई। चोरों ने एक कमरे में सो रही महिला के कमरे के गेट को बाहर से लॉक कर दिया था। फिलहाल लक्ष्मणगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के भोजासर छोटा गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि जिस मकान में चोरी हुई वहां एक कमरे में उनकी माताजी सो रही थी। जबकि अशोक और उनके परिवार के लोग पास ही स्थित दूसरे मकान में थे। सुबह 4:30 बजे के करीब जब अशोक के पास खेती का पार्टनर आया तो उन्होंने बताया कि खेत की तारबंदी को किसी ने काट दिया है। इसके बाद जब मकान में जाकर देखा तो वहां कमरों के ताले टूटे हुए थे।
वहीं जिस कमरे में अशोक की माताजी सोई हुई थी उसे बाहर से लॉक किया गया था। अशोक ने वह गेट खोला। अशोक ने बताया कि चोर उनके घर से कमरों में रखे करीब 5 लाख रुपए के सोने के जेवरात और 2 लाख की नगदी लेकर चले गए। अशोक के अनुसार जब उन्होंने गांव के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि कोई संदिग्ध पिकअप गाड़ी बार-बार में गांव में घूम रही है। फिलहाल अब लक्ष्मणगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है