[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर को मिला ग्लैमरस डेस्टिनेशन, ‘वन8 कम्यून’ रेस्तरां की शुरुआत:सेलेब्स और शहर की हस्तियों ने लिया हिस्सा, विराट कोहली के फेवरेट फूड्स को लाइव डीजे ने बनाया खास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर को मिला ग्लैमरस डेस्टिनेशन, ‘वन8 कम्यून’ रेस्तरां की शुरुआत:सेलेब्स और शहर की हस्तियों ने लिया हिस्सा, विराट कोहली के फेवरेट फूड्स को लाइव डीजे ने बनाया खास

जयपुर को मिला ग्लैमरस डेस्टिनेशन, 'वन8 कम्यून' रेस्तरां की शुरुआत:सेलेब्स और शहर की हस्तियों ने लिया हिस्सा, विराट कोहली के फेवरेट फूड्स को लाइव डीजे ने बनाया खास

जयपुर : जयपुर को एक और शानदार और ग्लैमरस डेस्टिनेशन मिल गया है। भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के मशहूर रेस्तरां ब्रांड ‘वन8 कम्यून’ की शुरुआत जयपुर में हुई। लॉन्च इवेंट में शहर की नामचीन हस्तियों के साथ कई सेलेब्रिटी भी शामिल हुए। सभी ने लाइव डीजे परफॉर्मेंस और कोहली के पसंदीदा फूड आइटम्स का जमकर लुत्फ उठाया।

रेस्तरां की ओपनिंग पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रितु शिवपुरी की मौजूदगी ने इवेंट को और भी खास बना दिया। जयपुर के लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस खास शाम का हिस्सा बने और ‘वन8 कम्यून’ के अनोखे माहौल का अनुभव किया।

एक्ट्रेस रितू शिवपुरी भी इस लॉन्च इवेंट पर नजर आई।
एक्ट्रेस रितू शिवपुरी भी इस लॉन्च इवेंट पर नजर आई।

जयपुर को मिला नया प्रीमियम लाइफस्टाइल स्पॉट

रेस्तरां के डायरेक्टर शुभम जैन ने बताया कि वन8 कम्यून सिर्फ एक खान-पान की जगह नहीं, बल्कि यह एक लाइफस्टाइल एक्सपीरियंस है। इसे जयपुर के सबसे प्रमुख और हॉट लोकेशन पर तैयार किया गया है, जहां खूबसूरत डिजाइन, बेहतरीन क्यूजीन और ग्लैमर का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

यहां विराट कोहली की पसंदीदा डिशेज को एक नए अंदाज में और खास प्रेजेंटेशन के साथ सर्व किया जाएगा। अलग-अलग सेक्शन में डिवाइड किए गए इस रेस्तरां में बच्चों से लेकर फैमिली, फ्रेंड्स और पार्टी लवर्स सभी को ध्यान में रखकर एक अलग और खास अनुभव देने की तैयारी की गई है।

रेस्तरां के डायरेक्टर शुभम जैन ने बताया कि वन8 कम्यून सिर्फ एक खान-पान की जगह नहीं, बल्कि यह एक लाइफस्टाइल एक्सपीरियंस है।
रेस्तरां के डायरेक्टर शुभम जैन ने बताया कि वन8 कम्यून सिर्फ एक खान-पान की जगह नहीं, बल्कि यह एक लाइफस्टाइल एक्सपीरियंस है।

फूड, म्यूजिक और मेमोरीज का परफेक्ट मिक्स

लॉन्च पार्टी में आए लोगों ने कहा कि पहले से ही दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे शहरों में अपनी खास पहचान बना चुका वन8 कम्यून अब जयपुर में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। यह जगह न केवल खाने के शौकीनों के लिए, बल्कि फूड, म्यूजिक और सोशलाइजिंग के शौकीनों के लिए भी नया अड्डा बनने वाला है।

फैशन डिजाइनर रोहित कामरा और फैशन कोरियोग्राफर अभिमन्यु सिंह तोमर भी यहां नजर आए।
फैशन डिजाइनर रोहित कामरा और फैशन कोरियोग्राफर अभिमन्यु सिंह तोमर भी यहां नजर आए।

‘वन8 कम्यून’ का मेन्यू विराट कोहली की पसंद और हेल्दी लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यहां भारतीय, जापानी, इटालियन और ग्रीक फ्लेवर का फ्यूजन देखने को मिला। देशभर में रेस्तरां ‘वन8 कम्यून’ की शुरुआत 2017 में हुई थी। अब यह भारत के कई प्रमुख शहरों में है। इस रेस्तरां का मेन्यू भी खास तरह से डिजाइन किया गया। इसके अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं। इसमें विराट स्पेशल भी खास तौर पर डिजाइन किया गया है।

फैशन डिजाइनर गजल मिश्रा भी अपने के साथ यहां नजर आई।
फैशन डिजाइनर गजल मिश्रा भी अपने के साथ यहां नजर आई।

डिशेज की बात करें तो इसमें इंटरनेशनल कुजीन भी शामिल किया गया है। विराट कोहली खुद कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वे हेल्दी, हाई प्रोटीन और कम ऑयल वाली चीजें पसंद करते हैं। ऐसे में इस रेस्तरां की खासियत है कि यहां फिटनेस-फ्रेंडली डिश को भी टेस्टी बनाकर परोसा जाता है।

विराट कोहली के सिग्नेर ब्रांड के साथ मेहमानों ने फोटो क्लिक करवाई।
विराट कोहली के सिग्नेर ब्रांड के साथ मेहमानों ने फोटो क्लिक करवाई।

ट्रॉपिकल मैक्सिमलिज्म का अनुभव

वन8 कम्यून की डिजाइन स्टूडियो रेनेसा की ओर से तैयार की गई है, जिसमें ट्रॉपिकल मैक्सिमलिज्म की थीम अपनाई गई है। रेस्तरां में लकड़ी के फर्नीचर, फ्लूटेड पैनलिंग, बबलिंग पार्टीशन्स और सॉफ्ट लाइटिंग का उपयोग किया गया है, जो एक आरामदायक और जीवंत वातावरण प्रदान करता है। यहां विराट कोहली के ऑटोग्राफ और इंडियन टीम की जर्सी का भी अनोखा अंदाज नजर आएगा। जहां लोग अपनी फोटो क्लिक करवा सकेंगे। जयपुर आउटलेट की डिजाइन और मेन्यू स्थानीय संस्कृति और स्वादों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं।

यहां काफी संख्या में लोग पार्टी को एन्जॉय करते नजर आए।
यहां काफी संख्या में लोग पार्टी को एन्जॉय करते नजर आए।

Related Articles