नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान:शॉपिंग सेंटर में दुकानों के काटे चालान, सब्जी मंडी से कचरा हटवाया
नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान:शॉपिंग सेंटर में दुकानों के काटे चालान, सब्जी मंडी से कचरा हटवाया

कोटा : कोटा नगर निगम दक्षिण आयुक्त अनुराग भार्गव आज शहर के अलग-अलग इलाकों, बाजार और गलियों में सफाई व्यवस्था देखने निकले हैं। गुमानपुरा शॉपिंग सेंटर धानमंडी इलाकों में सड़क पर अतिक्रमण और दुकानों के बाहर कचरा गंदगी का ढेर लगा मिला। मकान के बाहर पड़े मलबों को भी हटवाया गया और चालान बनाया। धान मंडी में स्थित सब्जी मंडी में भी नगर निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को चिह्नित किया।
फुटपाथ पर बनी दुकानों का सामान जब्त
नगर निगम कमिश्नर अनुराग भार्गव ने बताया- कोटा के सबसे व्यस्ततम बाजार और इलाकों का निरीक्षण किया गया। शॉपिंग सेंटर फर्नीचर मार्केट, गुमानपुरा में साफ-सफाई सही मिली। कुछ दुकानदारों और शोरूम वालों ने अपने दुकानों के बाहर जिंदगी का ढेर लगा रखा था। उन दुकानदारों के चालान काटे गए। निर्माण अधीन मकान के बाहर मलवा फैला रखा था, उनका भी चालान काटा गया। बाजार में फुटपाथ सड़क किनारे पर जिन भी लोगों ने अतिक्रमण किया है, उनसे समझाइश कर सामान जब्त किया गया।
अनुराग भार्गव ने बताया- धान मंडी इलाके में सब्जी मंडी में निरीक्षण के दौरान काफी कमियां नजर आई। वहां कई जगह गंदगी देखने को मिली। सब्जी वालों की ओर से लगातार कचरा फेंका जाता है। सब्जी वाले भी अपने नियमित स्थान से आगे बढ़ जाते हैं, जिससे कि लोगों को निकालने में दिक्कत होती है। यहां पर निगम के मजदूर लगाकर तीन-चार दिनों तक लगातार साफ-सफाई करवाई जाएगी। अगर निर्माण करवाने की आवश्यकता होगी तो, वह भी करवाया जाएगा। सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया था। आज इन दोनों जगह को देख जो भी समस्याएं नजर आई, उनका निस्तारण किया जाएगा।